हाथरस। मथुरा रोड पर सडक़ मे गड्ढे दे रहे है गंभीर हादसे को न्योता।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने जिलाधिकारी को मथुरा रोड पर हो रहे गड्ढों के संबंध में मेल कर जल्द भरवाने के लिए लिखा पत्र
प्रवीन वार्ष्णेय ने लिखा कि मथुरा रोड पर लॉर्ड कृष्णा स्कूल से सुंदर बाग गेस्ट हाउस तक बहुत गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं जिसमें आए दिन गाड़ियां फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो रही है किसी दिन इस रोड पर गंभीर हादसा भी हो सकता है जिससे जान-माल का नुकसान भी हो सकता है वर्षा ऋतु में बरसात के पानी से यह गड्ढे और भी गहरे हो जाएंगे
आश्चर्य व्यक्त करते हुए लिखा कि अतिशयोक्ति यह भी है कि इस रोड पर कलेक्ट्रेट, जिलाधिकारी आवास, पुलिस अधीक्षक आवास, विकास भवन आदि जिले के प्रमुख कार्यालय, अधिकारियों के आवास बने हुए हैं और हमारे जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी व जिले के तमाम अधिकारी इस रूट पर होकर गुजरते हैं लेकिन अभी तक इन गड्ढों को भरने के लिए किसी की भी नजर नहीं पड़ी है आम जनमानस को चौकाती है
मांग की कि उपरोक्त समस्या को प्राथमिकता से जल्द से जल्द गड्ढे भरवा कर सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को अमलीजामा पहनाकर आम जनमानस को राहत दी जाये।