ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा किया गया सैनेटाइजेशन

हाथरस। जनपद मे लागू साप्ताहिक कोरोनो कर्फयू के दृष्टिगत वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा जनपद के सार्वजनिक/मुख्य स्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाईजेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं । वृहद स्तर पर अग्निशमन विभाग की टीमो द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल से जनपद के विभिन्न स्थानो 1. तहसील परिसर अनावासीय भवन सादाबाद 2. कोतवाली सादाबाद 3. मैन बाजार सादाबाद 4. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद 5. तहसील परिसर आवासीय भवन सादाबाद 6. कार्यालय क्षेत्राधिकारी सादाबाद 7. ब्लाक सादाबाद 8. पशुचिकित्सालय सादाबाद 9. कार्यालय उप सम्भागीय कृषि अधिकारी सादाबाद 10. रोडवेज बस स्टैण्ड सादाबाद 11. थाना चन्दपा 12. स्टेट बैंक सादाबाद 13. पंजाब नेशनल बैंक सादाबद 14. केनरा बैंक सादाबाद 15. यूनियन बैंक सादाबाद 16. बैंक ऑफ इण्डिया सादाबाद 17. एचडीएफसी बैंक सादाबाद 18. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सासनी 19. कोतवाली सासनी 20. रोडवेज बस स्टेण्ड सासनी21. अलीगढ रोड बाजार सासनी 22. नगर पंचायत सासनी 23. तहसील परिसर सासनी 24. हनुमान चैकी सासनी 25. ब्लॉक परिसर सासनी 26. केनरा बैंक सासनी 27. ए0बी0जी हॉस्पीटल बरसै सासनी 28. मण्डी समिति सासनी 29. कोतवाली चौराहा सासनी 30. मौ0 अजीत नगर सासनी 31. पुरानी सब्जी मण्डी सासनी 32. डाकघर सासनी आदि स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु फायर सर्विस वाहनों से सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया ।
।इसके साथ ही लोगो से अपील की जा रही है कि अपने घरों एवं आसपास सफाई रखे जिससे कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें आपस में दो गज की दूरी बनाये रखे, हाथो को नियमित रूप से साबुन, हैण्डवास, सैनेटाईजर से साफ करते रहें I बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले I

error: Content is protected !!