कोविड-19 की दवा किट निगरानी समिति के पास हर समय उपलब्ध रहे : डीएम

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कोविड-19 वैक्सीनेशन, निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यो के संबंध में स्वास्थ्य विभाग तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2844, आज डिस्चार्ज किय गए मरीजों की संख्या 05, अब तक कुल डिस्चार्ज किय गए मरीजों की संख्या 2762, अब तक कुल मृत्य 33, अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 46, होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 14 तथा अब तक कुल हुई जांचों की संख्या 454294 है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बिजेन्द्र सिंह ने बताया की आज प्रथम डोज के तहत 2334 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है जिसमें 18 से 44 वर्ष की आयु के 963 तथा 45 से अधिक आयु के 1316 लोगों को तथा कोविड-19 की द्वितीय डोज 55 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जनपद में वर्तमान में 19 कंटेनमेंट जोन है। प्रतिदिन लगभग 2500 से 3000 के मध्य कोविड-19 की जाच की जा रही है तथा जांच रिपोर्ट प्रतिदिन पोर्टल पर शत-प्रतिशत फीड की जा रही है। सिकंदराराऊ में वैक्सीनेशन की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन में अपेक्षित सुधार लाने के एवं निगरानी समिति के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग में तैनात समस्त कर्मचारियों एवं जनपद में संचालित उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को कार्ययोजना तैयार करते हुए टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त एवं एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिए कि सुनिश्चित करें कि कोविड-19 की दवा किट निगरानी समिति के पास हर समय उपलब्ध रहनी चाहिए तथा यह भी सुनिश्चित करें कि निगरानी समिति द्वारा दवा किट का वितरण किया जा रहा है कि नहीं, उन्होंने कहा कि संगिनी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन सूचना प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद की समस्त सीएससी तथा पीएसी को सेनेटाइजेशन कराते हुए नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को शहरी क्षेत्र में संचालित प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक संख्या में सफाई कर्मचारियों को लगाते हुए 2 से 3 दिन के मध्य सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम0ओ0आई0सी0 से समन्वय स्थापित करते हुए जर्जर भवनों की सूची प्राप्त करते हुए जर्जर भवनों पर नोटिस चस्पा करने एवं लाल निशान लगाने के निर्देश दिए। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों (उप स्वास्थ्य केन्द्रो) की जांचोपरांत आवश्यक दवाइयां तथा स्वास्थ्य परीक्षण यंत्र उपलब्ध कराते हुए संचालित कराने के निर्देश दिए।
जनपद में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आई0सी0सी0सी0) में सहायता हेतु स्थापित नम्बरों 05722-227076, 227041, 227042, 227043, 227044 , 227045, 227046, 227047, 227048 तथा 227049 तथा इसके अतिरिक्त पृथक से स्थापित 05 मोबाइल नम्बर 6398157925, 6397038371, 6395773130, 6395515487, 6398225648 पर सम्पर्क कर समस्या का समाधान पा सकते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जेपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रमोहन चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आई0बी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार तथा अन्य संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!