हाथरस। वृक्ष धरा की शान है आओ हम सब मिलकर पेड़ लगाएं
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा लाल का दान, हरे का संरक्षण, नीले की बचत थीम पर आज भव्यांश वार्ष्णेय से उसके नाम का पौधा लगवा कर कार्यों को आगे बढ़ाया और ए डी एच आर ने आम जनता से अपील की कि अपने नाम परिवार के बच्चों के नाम, जन्मदिन, बुजुर्गों के नाम से एक एक पौधा अवश्य लगाएं जिससे कि हम इस धरा को एक बार फिर से हरा-भरा बना सकें।