हाथरस । बाग मूला चौराहे पर स्थित एक शौचालय जो कि पिछले 2 वर्षों से निर्माण होने के बाद भी बंद पड़ा हुआ था जिसकी स्थानीय नागरिकों ने प्रारंभ कराने की मांग नगरपालिका से कई बार की थी, फिर भी यह शौचालय प्रारंभ नहीं हो पाया था अतः अंत में हारकर स्थानीय लोगों ने भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के सामने यह समस्या रखी कि बाग मूला चौराहे पर एक नव निर्मित शौचालय जो कि विगत 2 वर्षों से निर्माण के बाद भी बंद पड़ा हुआ है, जब शरद माहेश्वरी को यह विषय पता लगा तो उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी श्री रमेश रंजन को फोन लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को बताया, और जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा नगर पालिका के अधिशासी अभियंता विवेकानंद गंगवार को निर्देशित किया कि उक्त शौचालय 2 दिन के अंदर चालू हो जाना चाहिए, और उधर कल नगर पालिका ईओ ने भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के घर पर मुलाकात के बाद यह एक्शन लिया के शौचालय 2 घंटे के अंदर सरकारी सफाई कर्मचारियों को लगाकर प्रारंभ करा दिया गया, शौचालय प्रारंभ को लेकर स्थानीय निवासियों ने भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी एवं भाजपा नगर टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की, और कहा कि शरद माहेश्वरी के अथक प्रयासों से मात्र 2 दिन के अंदर यह शौचालय जो कि 2 वर्षों से बंद पड़ा हुआ था और शरद माहेश्वरी ने यह शौचालय 2 दिन के अंदर अपने अथक प्रयासों से प्रारंभ करा दिया, उधर भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी का यह कहना है कि और भी कई शौचालय जो कि हाथरस शहर में निर्माण होकर पूरी तरीके से तैयार हो चुके हैं ,उनको भी वह शीघ्र ही प्रारंभ करवाएंगे, वहीं स्थानीय निवासियों ने भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के साथ-साथ नगर टीम में ,कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय,वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता,हरीश सैंगर, अर्जुन बाल्मीकि, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक ,महिला मोर्चा उपाध्यक्ष राजकुमारी चौहान, रमेश राजपूत, दिलीप चौधरी,आदि का स्वागत एवं अभिनंदन स्थानीय नागरिकों द्वारा किया गया, स्वागत करने वालों में क्षेत्रीय लोगों में गिर्राज दिवाकर, रमेश भारती, मोनू भारती सोनू भारती सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।