तालाब सौंदर्यीकरण निमार्ण कार्य की प्रगति धीमी होने पर डीएम नाराज,दिये निर्देश

हाथरस । अमृत योजना के अंतर्गत तालाब चैराहे पर स्थित तालाब का किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने औचक निरीक्षण किया।
निमार्ण कार्य की प्रगति धीमी होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए और अधिक लोगों को लगाते हुए कार्य में तेजी लाने एवं शेष कार्य को निर्धारित समय अनुसार पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच के समय यदि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो कार्यदायी संस्था तथा संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम आर के शर्मा को अवशेष कार्य को ससमय पूर्ण करने के उद्देश्य सेे कार्ययोजना र्तयार करने के निर्देश दिए। कार्ययोजना में प्रत्येक निमार्ण कार्य के लिए अलग अलग चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए। निमार्ण कार्य के अन्र्तगत काने वाले कार्यो को अलग-अलग विभक्त करते हुये प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग मैन पवार लगााकर कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने कह कि यदि आवश्यता हो तो 02 सिफ्ट में कार्य कराना सुनिश्चित करे जिससे की निर्धारित समय से कार्य को पूर्ण किया जा सके। साईट पर कार्य करने वाले सभी मजदूरों को सेफ्टी किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर अंजलि गंगवार, ईओं नगर पालिका हाथरस डा0 विवेकानन्द, शीतल प्रसाद शर्मा तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!