राहगीर छात्र से बाइकर्स ने झपट्टा मारकर छीना मोबाइल

हाथरस।बाइकर्स गैंग द्वारा झपट्टा मार कर चोरी की लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे है। आज इस गैंग ने बीएससी के छात्र को अपना शिकार बनाते हुए मोबाइल छीन लिया और गायब हो गये।
प्राप्त जानकारी अलीगढ़ रोड स्थित माधव कुंज निवासी आदित्य सिंह पुत्र सोहन सिंह जिम जा रहे था तभी मंडी के गेट के पास पीछे से अचानक पल्सर सवार दो युवक ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीना कर भाग गये। अदित्य ने दौड़ लगाकर पीछा किया लेकिन तेज रफ्तार बाइकर्स पल में आंखों से ओझल हो गये। पीड़ित ने कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर देदी है।

error: Content is protected !!