हाथरस। नेहरू युवा केंद्र हाथरस द्वारा जीडी इंटर कालेज महामोनी में कोमी एकता सप्ताह का समापन समारोह आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की छविचित्र पर माल्यर्पण किया गया। व बच्चो को शपथ दिलाई। कालेज के प्राचार्य राजकुमार कौशिक ने बताया कि कोमी एकता सप्ताह मनाने का उद्देश्य समाज से ऊंच नीच,जातपात, या अमीर गरीब के बीच के भेदभाव को खत्म देश की एकता अखंडता को बनाए रखने में सहयोग देना है। उन्होने कहा कि देश तभी सशक्त बन सकता है जब समाज के हर वर्ग की भागीदारी होगी। सत्यम यादव ने बताया कि हमें भारत में विविधता में एका का वास्तविक मतलब समझना चाहिए। सभी धर्म समुदाय के होने के वाबजूद हम सब एक हैं। सभी मतभेदों के बावजूद भी हमें बिना किसी राजनीतिक और सामाजिक विरोधाभास के शांति से एक दूसरे के साथ रहना चाहिए।नेहरू युवा केंद्र हाथरस के स्वयंसेवक रॉकी चौहान ने कहा कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर यह सप्ताह मनाया जाता है, इस सप्ताह के तहत 19 को राष्ट्रीय एकता दिवस,20 को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस,21 को भाषाई सदभाव दिवस,22 को कमजोर वर्ग दिवस, 23 को सांस्कृतिक एकता दिवस,24 को महिला दिवस,व 25 को संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन सत्यम यादव ने किया। कार्यक्रम में दीपक गोस्वामी,महेश कुमार, कल्पना चौधरी,रितु गौतम,रॉकी चौहान, सत्यनारायण, करिश्मा शर्मा आदि मौजूद रहे।