पीएम मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐंठने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार साईबर अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग अलग बैंक खातो में रुपये डलवाकर रुपये ऐठने वाले सक्रिय गिरोह के दो सदस्यो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी, 3 लैपटाप (लेनेवो) , 4 ए0टी0एम0 कार्ड व 15000 रुपये नगद बरामद किये है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
ज्ञात हो कि वादी श्री उदय सिंह पुत्र श्री कुन्दन सिंह निवासी ग्राम बहरदोई थाना सादाबाद जिला हाथरस से पीएम मुद्रा योजना के अन्तर्गत कुछ लोगो द्वारा ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर प्रार्थी से रुपये ऐंठ लिये गये थे । जिसके सम्बन्ध में वादी श्री उदय सिंह उपरोक्त की तहरीर पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा तत्काल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक सादाबाद व साईबर सैल को निर्देशित किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग पीएम मुद्रा योजना के अन्तर्गत ऋण दिलाने के नाम पर लोगो को फोन करके योजना के बारे में बताते है कि यह सेन्ट्रल गवर्नमेन्ट की स्कीम है, इसमे 1 लाख से 25 लाख तक लोन दिया जाता है आदि बताकर झाँसे में लेकर लोगो से धोखाधडी कर फाइल चार्ज, कमीशन, बीमा कराने , जीएसटी , एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर लोगो से अलग अलग बैंक खातो में रुपये डलवा कर रुपये ऐंठते है । अभियुक्तों से और विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त गण के नाम व पता*-
1. नितिश अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल निवासी मकान नं. ए-810,ए-टावर आक्सी होमेज कोयल एन्क्लेव भोपोरा गाजियाबाद ।
2. रोहित लाल गौतम पुत्र अमृत लाल गौतम निवासी बइसाना पोस्ट महेशगंज जिला प्रतापगढ ।

*बरामदगी*
1) 11 मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनी)
2) 3 लैपटाप लेनेवो
3) 4 ए0टी0एम0 कार्ड
4) 15000/- रुपये नगद

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. श्री डी0के0सिसौदिया, प्रभारी निरीक्षक सादाबाद जनपद हाथरस ।
2. उ0नि0 रामपाल सिंह थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
3. उ0नि0 सुबोध मान , साईबर सैल जनपद हाथरस ।
4. कां0 259 पंकज कुमार , थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
5. कां0 500 अंकित कुमार , थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
6. कां0 17 विपिन चौधरी , साईबर सैल हाथरस ।
7. कां0 682 गौरव कुमार , साईबर सैल हाथरस ।

उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हाथरस पुलिस की साइबर सेल टीम को ₹10000 कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किया जाएगा ।

error: Content is protected !!