हाथरस। धर्मजागरण समन्वय द्वारा शौर्य दिवस के अवसर पर संगीतमयी हनुमान चालीसा के 11 पाठ का घंटाघर पर किया गया। भजन गायक कन्हैया प्रेम हाथरसी ने अपनी मधुर वांणी से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जयकिशोर व नगर संघचालक डॉ पीपी सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया।
भजन गायक कन्हैया प्रेम हाथरसी ने संगीत की धुन पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान चालीसा के मध्य में भजनों का संगम ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जय श्री राम जय बजरंगबली के जयघोषों के साथ देर सायं तक चलता रहा।पालिकाध्यक्ष स्वेता चौधरी ने कार्यक्रम में पहुँच कर पूजा अर्चना की एवँ हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुरक्षा की कमान कोतवाली सदर प्रभारी सतेंद्र राघव ने संभाल रखी।
आयोजक टीम ने अतिथियों का पटका पहनकर स्वागत एवँ सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सह नगर कार्यवाह टिंकू राना ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जयकिशोर ,बौद्धिक प्रमुख पवन शर्मा ,जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,विभाग योग प्रमुख हजारीलाल ,धर्मजागरण के विभाग संयोजक अनिल शर्मा ,जिला योग प्रमुख राजेश वार्ष्णेय , धर्म जागरण नगर संयोजक सचिन अग्रवाल ,धर्म जागरण के सहनगर संयोजक शुभम एलनी , नगर प्रचार प्रमुख सक्षम पाठक , नगर पर्यावरण प्रमुख अमन बंसल , नीरेश सिंह ,विपिन कुमार ,विहिप के राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी , नरेंद्र सिंह , आदि प्रमुख सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।