हाथरस। प्रेस क्लब ऑफ हाथरस की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा वार्ता हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। क्लब द्वारा किये जाने वाले आगामी कार्यो एवँ विस्तार हेतु लाये गये प्रस्तावों को सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर क्लब के प्रत्येक सदस्य को कार्यो की जिम्मेदारी सौपी गई।
प्रेस क्लब ऑफ हाथरस की बैठक रामलीला ग्राउंड स्थिति जिला कार्यालय पर क्लब के अध्यक्ष उमाशंकर जैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर हुआ। बैठक में क्लब के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा वार्ता की गई। सभी सदस्यों ने बारी बारी से अपने सुझाव रखे। बैठक में पत्रकारहित ,समाजहित के साथ क्लब के विस्तार के लिये लाये गये 8 प्रस्तावों को सर्व सम्मति के साथ स्वीकार कर लिया गया। स्वीकृत प्रस्तावों के क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक सदस्य को जिम्मेदारी दी गई। 
इस अवसर पर क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुये क्लब के अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने कहा कि प्रेस क्लब अपने उद्देश्यों और जिम्मेदारियों के साथ कार्य कर रहा है। क्लब के सभी सदस्यों के एकजुट प्रयासों से हम आगे बढे है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है इसलिये क्लब ने निर्णय लिया है कि पत्रकार हितों के साथ समाज हितों के लिये भी प्रेस क्लब कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि हमे विश्वास है कि सभी सदस्यों को मिली जिम्मेदारी का निर्वहन वह पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करेंगे।
इस अवसर पर क्लब के जिला उपाध्यक्ष पुष्कर कुमार ,जिला उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता ,महामंत्री राजदीप तोमर ,कोषाध्यक्ष ब्रजेश मिश्र ,मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर ,जिला मंत्री राहुल शर्मा ,ऑडिटर जिनेन्द्र जैन ,सदस्य उमाकांत बॉबी , पुलकित जैन ,शैलेंद्र कुमार ,मोनू मौजूद रहे।