मंदिर श्री दाऊजी महाराज के सौंदर्यकरण के लिए सांसद ने लोकसभा में उठाई माँग

हाथरस। किला स्थिति प्राचीन मंदिर श्री दाऊजी महाराज के सौंदर्यकरण के लिए सांसद अनूप प्रधान ने लोकसभा में मांग उठाई है।
सांसद अनूप प्रधान ने लोकसभा कहा कि हाथरस नगर में किला स्थित श्री दाऊजी महाराज का मंदिर 250 वर्ष पुराना है। यह मन्दिर इतिहास के कई यादों को संजोए हुये है। इस मन्दिर पर तोप के गोलों से हमला किया गया लेकिन मन्दिर की शक्ति ने मन्दिर को कुछ नही होने दिया। तोप के गोलों के निशान अभी भी मन्दिर पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि यह भव्य मन्दिर प्राचीन है एवँ आस्था का प्रतीक है। दाऊजी महाराज के दर्शन हेतु प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर अपनी मनोकामनाएँ पूर्ण होने की प्रार्थना करते हैं। मंदिर परिसर की भव्यता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, इसका समुचित विकास आवश्यक है।

error: Content is protected !!