हाथरस। संस्थान का उद्देश्य स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम उठाना है। हमारी ग्रामीण पृष्ठभूमि, हमारी जमीन, हमारी मेहनत यह सब हमें अवसर देती है। हमें बस सही मार्गदर्शन, सही कौशल, और सही अवसर की जरूरत है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह प्रयास हमारे ग्रामीण समाज के लिए नया उम्मीद और आत्मनिर्भरता का मार्ग बनेगा। शुक्रवार को यह बातें सासनी-जलेसर रोड स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरएसईटीआई में युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण देते वक्त डायरेक्टर सुनील कुमार झा ने बताईं। उनके नेतृत्व में चल रहे फल व सब्जी प्रबंधन के तहत युवा व कृषक भाइयों बहनों को फल-बागवानी, सब्जी उत्पादन, प्रबंधन, पैकिंग व विपणन की जानकारी व कौशल प्रदान किया जाएगा। वहीं महिला सिलाई टेलरिंग के तहत महिलाओं के लिए सिलाई, कटिंग-डिटेलिंग, गारमेंट्स की बुनावट व डिजाइन, आदि सिखाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वे स्वरोजगार कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकें। इसके साथ ही में अस्सिस्टेंट बुक-कीपर के तहत लेखा-जोखा, बही-खाता, बुनियादी वित्तीय प्रबंधन आदि की जानकारी प्रदान करेगा, ताकि प्रतिभागी छोटे व्यवसाय के लिए आत्मनिर्भर हो सकें। डायरेक्टर श्री झा ने बताया कि कृषि उद्यमी कृषि आधारित उद्यम (कृषि, बागवानी, सब्जी फसल, भंडारण, विपणन आदि) के लिए प्रशिक्षण, ताकि ग्रामीण युवक-युवतियाँ स्वयं रोजगार उत्पन्न कर सकें। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षणों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगार युवाओं, महिलाओं तथा किसानों को कौशल और आत्मनिर्भरता प्रदान करके उन्हें स्वरोजगार व उद्यम निर्माण के लिए सक्षम बनाना है। यह प्रशिक्षण पूर्णतया निःशुल्क होगा एवं आवश्यक सामग्री सहायता (संसाधन, प्रशिक्षण सामग्री, आदि) आरएसईटीआई की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।