जिनेन्द्र जैन
हाथरस। सिंविलियन विद्यालय नावली, सिराऊ में तैनात सहायक अध्यापक कमलकांत शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही तत्परता से पूरी की गई। दिवंगत शिक्षक की पत्नी श्रीमती नीलम शर्मा को मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक, नगर क्षेत्र सिकन्द्राराऊ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इसके साथ ही, पारिवारिक पेंशन एवं ग्रेच्युटी के भुगतान हेतु संबंधित पत्रावली को स्वीकृति के लिए “अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, आगरा मण्डल, आगरा” को प्रेषित कर दिया गया है।