जिनेन्द्र जैन
हाथरस। देश की प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अपना 120वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर कंपनी हाथरस शाखा कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कंपनी के इतिहास, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा के साथ हुई। इसके बाद सभी ने एकजुट होकर केक काटा और कंपनी की प्रगति के लिए शुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम में शाखा प्रबन्धक भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने पिछले 120 वर्षों में बीमा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं और आज भी ग्राहकों को भरोसेमंद व पारदर्शी सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि तकनीकी सुधार, ग्राहक सेवाओं में पारदर्शिता और तेज प्रक्रिया कंपनी की प्राथमिकताओं में शामिल कार्यक्रम के अंत में सभी कर्मचारियों ने कंपनी के उज्ज्वल भविष्य और बेहतर सेवा के संकल्प के साथ समारोह का समापन किया। कार्यक्रम में हेमन्त कुमार ,ब्रजेश कुमार मीना एवं अभिकर्ता उपस्थित रहे।