इण्टरनेशनल गुडविल सोसाइटी द्वारा रचनात्मक एवं सृजनात्मक संगोष्ठी का आयोजन

हाथरस। श्याम कुंज स्थित एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर काॅलेज में इण्टरनेशनल गुडविल सोसाइटी आॅफ इण्डिया (हाथरस चैप्टर) की एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य-अतिथि आॅल इण्डिया गुडविल सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी, जनपद के पूर्व जिलाधिकारी तथा आजमगढ़ मण्डल के पूर्व कमिश्नर डाॅ0 रविकान्त भटनागर थे। इस अवसर पर मुख्य-अतिथि ने वर्तमान समय में कृत्रिम बुद्धिमता ;।प्द्ध के बढ़ते हुये दुरूपयोग पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि इसके दुरूपयोग ने एक ऐसी कृत्रिम तथा दूषित संस्कृति को जन्म दिया है, जिसका भविष्य में साइबर फ्राड की तरह नियंत्रण कर पाना शासन-प्रशासन के लिये एक बहुत बड़ी चुनौती होगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिये इण्टरनेशनल गुडविल सोसाइटी आॅफ इण्डिया द्वारा ‘‘नारी प्रहरी’’ का गठन किया जा रहा है। नारी प्रहरी वह जागरूक महिला हैं जो अपने संकल्प से असम्भव को सम्भव कर सकती हैं एवं अपने उत्कृष्ट प्रयासों से समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकती हैं।
इस अवसर पर एम0एल0डी0वी0 के प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0) ने जीवन में शुद्धता एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि ‘स्वच्छ-भारत’ का सपना उसी दिन पूरा होगा, जब देश का प्रत्येक नागरिक शारीरिक, मानसिक एवं व्यावहारिक रूप से स्वच्छता को अपने जीवन-उपवन में महकाने का संकल्प लेगा।कार्यक्रम के अध्यक्ष पी0सी0 बागला (पोस्ट-ग्रजुऐट) काॅलेज के पूर्व प्राचार्य डाॅ0 एस0सी0 शर्मा ने कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों एवं नागरिकों को समाजिक दायित्व, डिजिटल सावधानी एवं आधुनिक तकनीक के सकारात्मक उपयोग की जानकारी अति आवश्यक है, जिससे समाज एवं व्यक्ति सशक्त बन सके। कार्यक्रम में गुडविल सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य राकेश बंसल हींग वाले, सचिव डाॅ0 मुकेश नगाइच, राजकुमार खेतान, प्रमोद सलूजा घी वाले, श्री कृष्ण खेतान, डाॅ0 प्रवीन देव रावत, महेश चन्द्र अग्रवाल (ताज केबिल्स), दुर्गेश पचैरी, डाॅ0 कपिल शर्मा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन आर0सी0 नरूला अध्यक्ष हाथरस चैप्टर द्वारा किया गया। अन्त में एम0एल0डी0वी0 के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

error: Content is protected !!