दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, चार युवक गंभीर रूप से घायल

हाथरस। जनपद के इगलास रोड के पास स्थित गाँव टुकसान के निकट देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों पर सवार युवक सड़क पर दूर-दूर गिर गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत सरकारी एंबुलेंस सेवा को दी, जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया।घायलों में शहर के मोहल्ला सीयलखेड़ा निवासी राम भरोसे, कांशीराम कॉलोनी निवासी संजय तथा सासनी थाना क्षेत्र के बसगोई निवासी सचिन और बाबू शामिल हैं। इनमें से तीन की हालत अत्यंत गंभीर बताई गई। जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद संजय, सचिन और बाबू को हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफ़र कर दिया। जानकारी के अनुसार राम भरोसे और संजय हलवाई का काम करते हैं और रात में इगलास से हाथरस लौटते समय यह दुर्घटना हुई। दूसरी बाइक पर सवार सचिन और बाबू भी हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, घायलों की मदद की और उनके परिजनों को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है और पूरा मामला सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर चिंताओं को उजागर करता है।

error: Content is protected !!