अलीगढ़ के हितैषी बाबा को मिलेगा साहित्य शिरोमणि सम्मान

अलीगढ़ : लोधा क्षेत्र के अटलपुरधाम स्थित संत हितैषी बाबा को पांच दिसम्बर को दिल्ली में जनसेवक साहित्य शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार
न्यूज पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से दिया जाएगा। श्री गंगा सेवा समिति के राष्ट्रीय संयोजक हितैषी बाबा ने 12 पुस्तकें लिखी हैं। वह भारतीय संस्कृति, संस्कार और संतों की परंपरा एवं पर्यावरण समेत कई विषयों पर पत्र पत्रिकाओं में लिखते रहते हैं। हितैषी बाबा ने सामाजिक क्षेत्र में भी अनुकरणीय कार्य किए हैं, उन्होंने 100 से अधिक कन्याओं के विवाह में सहयोग किया है। बेटियों की शिक्षा और उन्हें आगे बढ़ने में सदैव मदद करते रहते हैं। हितैषी बाबा ने कहा कि उनका पूरा जीवन देश और धर्म के लिए समर्पित है।

error: Content is protected !!