छात्रों के दो गुटों में बीच सड़क पर जमकर चले लात घूंसे, वीडियो वायरल

हाथरस। शहर का अक्रूर इंटर कॉलेज पढ़ाई की जगह छात्रों की लड़ाई के लिए मशहूर होता जा रहा है।वही एक बार फिर इंटर कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई।मारपीट के दौरान छात्रों के दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले।बीच सड़क पर आए दिनों छात्रों के गुटों में मारपीट की घटना होती रहती है।जिसके वीडियो भी वायरल होते रहते है।लेकिन कॉलेज प्रशासन इस पर रोक लगाने में नाकाम नजर आ रहा है।ताजा मामला फिर सामने आया है। आपको बता दे कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र अलीगढ़ रोड स्थित शिल्पा गेस्ट हाउस के सामने का मामला है।जहां आज फिर छात्रों के दो गुटों में पहले कॉलेज परिसर में कहा सुनी हुई। फिर कॉलेज के बाहर दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई।इस मारपीट के दौरान छात्रों के दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर लात,घूंसो की बारिश कर दी।बीच सड़क पर छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट की घटना से अफरा तफरी मच गई।वही किसी इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। अक्रूर कॉलेज के बाहर छात्रों के गुटों में मारपीट की घटना कोई नई नहीं है।छात्रों को अक्सर कॉलेज के बाहर मारपीट करते देखा जा सकता है।लगातार छात्रों के गुटों की मारपीट के कई वीडियो सामने आ चुके है।लेकिन कॉलेज प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम सा दिखाई दे रहा है,या फिर किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।

error: Content is protected !!