विशाल रसिया दंगल का प्रमुख समाजसेवी डॉ विकास शर्मा ने किया दीप प्रज्वलित कर एवँ फीता काटकर शुभारंभ

हाथरस। गांव जोगिया में विशाल रसिया का आयोजन कमल किशन कोल्ड स्टोरेज व ठाकुर पवन कुमार पौरुष द्वारा कराया गया। जिसमे फोकस ग्रुप के डायरेक्टर डॉक्टर विकास कुमार शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर रसिया दंगल का शुभारंभ किया गया। रसिया दंगल कमेटी द्वारा डॉक्टर साहब का अंग वस्त्र व ढेर सारी माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया। जिसमें डॉक्टर साहब द्वारा दोनों रसियों के अखाड़े करण शर्मा हतीसा हाथरस व अखाड़ा विप्र गुरु रामवीर सिंह प्रधान को नगद पुरस्कार देते हुए सभी रसिया प्रेमियों को रशियों का पूरी रात्रि भरपूर आनंद देने का आग्रह किया। इस मौके पर रसिया दंगल कमेटी के सभी सम्मानित पदाधिकारी क्षेत्रीय सभासद धर्मेंद्र दिवाकर जी,भीकमबर शर्मा, प्रवीण कुमार, ललित कुमार, दिनेश पौरुष जी, चेतन शर्मा जी, कौशल कुमार, और समस्त ग्राम वासी सभी रसिया प्रेमी जनता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!