हाथरस। भाजपा नगर कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। इस अवसर पर गांधी पार्क अलीगढ़ रोड पर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाथरस लोकसभा के लोकप्रिय सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि , प्रदेश मंत्री एवं जनपद प्रभारी डीपी भारती , जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष मूलचंद वाष्र्णेय ने की कार्यक्रम के संयोजक मनोज शर्मा थे ।
कार्यक्रम में बोलते हुए हाथरस सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि हम लोगों को सभी महापुरुषों के कार्यक्रम इसी तरीके से बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह के साथ करने चाहिए । जिला प्रभारी ने सभी कार्यकर्ताओं से इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने कहा की जो कार्यकर्ता पहले से सक्रिय करता बनते आ रहे हैं उसमें कम से कम 50% वृद्धि अब की बार और होनी चाहिए और हाथरस में सदस्यता पिछली बार से दुगनी होनी चाहिए
कार्यक्रम में इनके अलावा हाथरस नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर , पूर्व जिला प्रचारक राम हरि चाहर, सदस्यता अभियान के सहसंयोजक हरीश सेंगर , सभासद दिनेश सिंह , नन्हे ठाकुर , मनीष अग्रवाल पीपा , बहन अनुपमा शर्मा , रूहेरी मंडल अध्यक्ष शिव देव दीक्षित , अनंत सोलंकी , सुनीत आर्य , योगेंद्र सिंह गहलोत , अंकित गौड़ , दिलीप चौधरी , विनोद चौधरी , भूपेंद्र कौशिक , डमवेश चक , सोनिया नारंग , मोहित उपाध्याय , प्रदीप सिंह आचार्य विनोद शास्त्री , रूपेश प्रजापति , जितेंद्र अग्निहोत्री , जितेन्द्र सिंह चौहान , राजकुमार जैन , शिवम कुलश्रेष्ठ ,अफसर अली , अर्जुन कटारा , भवतेश प्रताप सिंह ,अर्जुन रोहित , इंद्रपाल सिंह , धर्मेंद्र कुमारपाल आदि मौजूद थे।