मधुगढ़ी में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रामनारायण काके के निवास पर गोष्ठी आयोजित, गांधीवादी विचारों पर हुई चर्चा

हाथरस। गांधी जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मधुगढ़ी के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम के बाद पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके के निवास स्थान पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गांधी जी के विचारों और सिद्धांतों पर गहन चर्चा की गई।
गोष्ठी का सफल संचालन डॉ. राधेश्याम रज्जक (पूर्व जिला सचिव) द्वारा किया गया। उन्होंने गांधी जी के सत्य, अहिंसा और आत्मबल के सिद्धांतों की वर्तमान समाज में प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कार्यक्रम को दिशा दी।
गोष्ठी में ज़ाकिर कुरेशी (पूर्व नगर अध्यक्ष), विश्वंभर सिंह, बालकिशन यादव (प्रदेश सचिव, अधिवक्ता सभा), अनिल वरश्नेय, रोप्पकिशोर कश्यप (प्रदेश सचिव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ), श्री राम यादव (पूर्व जिला सचिव), हाजी नवाब हसन (जिला अध्यक्ष, अल्पसंख्यक सभा), आजाद कुरेशी (पूर्व नगर सचिव), मोहित कश्यप (अधिवक्ता), चिराग वार्ष्णेय, मोनू बरसी, योगेश समदिया, मनीष कुशवाह, जितेंद्र वरश्नेय, बाबलू कर्दम, इशाक साहब, गोपाल प्रजापति, मनीषंकर बघेल, चौधरी धर्मवीर सिंह, सीताराम सविता, बेनामी शर्मा, हेमंत गौर, लक्ष्मण सिंह, और नैनपाल प्रजापति उपस्थित थे।
रामनारायण काके ने अपने वक्तव्य में गांधी जी के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचार आज भी समाज को दिशा देने में सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि गांधी जी का जीवन हमें सिखाता है कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।
गोष्ठी के अंत में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी मूल्यों को अपनाने और समाज में शांति और समानता के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!