पौष्टिक आहार गुणवत्तापूर्ण होने से बच्चों का होता है शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास :जिलाधिकारी

हाथरस । मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं के नवीन चयन/नवीनीकरण हेतु गठित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जिन स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा विद्यालयों में मध्यान्हः भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार गुणवत्तापूर्ण होने से बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास सही ढंग से होता है। पूर्व में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जाँच हेतु नामित खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा की गई जाँच रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अलग-अलग माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की जाँच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालक आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!