हाथरस। भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प HEW के अंतर्गत 21 जून से 4 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम निर्धारित किया गया “”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”” थीम “सप्ताह 9” के अंतर्गत जनपद स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया सीमा मौर्य के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 14.8.2024 को कन्या गुरुकुल महाविद्यालय सासनी जनपद हाथरस में किया गया। केंद्र प्रबंधक मनीषा भारद्वाज वन स्टॉप सेंटर द्वारा सभी बालिकाओं को बाल विवाह, पोक्सो, साइबर क्राइम, हेल्पलाइन नंबर 181, 112 ,1098 आदि के बारे में जानकारी दी गई। विधि सह परिवीक्षा अधिकारी दीपक कुमार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, किशोर न्याय अधिनियम 2015, आदि के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कन्या गुरुकुल प्रबंधक पवित्रा शर्मा, केस वर्कर फारिहा नोशी वन स्टॉप सेंटर, कमलेश केस वर्कर चाइल्डलाइन , बंटी कुशवाह एवं शिक्षिकाऐ मौजूद रही।