शिक्षामित्रों का 12अगस्त को बीएसए कार्यालय पर धरना, प्रदर्शन , एकजुटता के साथ धरना स्थल पहुँचे शिक्षामित्र: ब्रजेश वशिष्ठ

आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में होगा प्रदर्शन

हाथरस। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दिनाँक 12 अगस्त 2024 दिन सोमवार दोपहर 3 बजे बीएसए कार्यालय हाथरस पर जनपद के शिक्षामित्र भारी संख्या में एकत्रित होकर अपने भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपेंगे। संगठन के मांडलिक मंत्री/ जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ की अध्यक्षता में व जिला उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता शर्मा के संचालन में आज जिला, ब्लॉक, नगर क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं सक्रिय साथियों की ऑनलाइन मीटिंग(Google Meet) संपन्न हुई, जिसमें 12अगस्त को बीएसए कार्यालय पर होने वाले धरना,प्रदर्शन व ज्ञापन के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षामित्र साथी एकजुट होकर अपने हक के लिएअपनी आवाज बुलन्द करेंगे। जिससे प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार के कानों पर जूं रेंग सके और सरकार शीघ्रातिशीघ्र शिक्षामित्रों के हित में सकारात्मक निर्णय लेने तक पहुंच सके अन्यथा की स्थिति में उत्तर प्रदेश का एक एक शिक्षामित्र 5सितम्बर को लखनऊ कूच के लिए कमर कसकर तैयार बैठा है।इसके लिए ब्लॉकों में चल रही तैयारियों की समीक्षा की गई और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ने अपने अपने सुझाव देकर योजना, रणनीति बनाई। बैठक में जिला संगठन मंत्री पवन प्रताप सिंह, जिला प्रभारी महिला इकाई श्रीमती पिंकी शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी त्रिवेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रमोद सेंगर, मुकेश सेंगर, राजीव शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, विजय कुमार सिंह व लोकेन्द्र पाठक, मुकेश चौहान, श्रीमती रेखा यादव, श्रीमती तनु गौतम, चौधरी श्यामवीर सिंह, महेश पिप्पल, कोमल सिंह यादव, राजकमल शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह बघेल, हरिपाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

error: Content is protected !!