काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित 

हाथरस । काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव-2024 के अवसर पर मा0 शहीद स्मृति स्थल (निकट डी0आर0बी0 इंटर कॉलेज) पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मा0 विधायिका सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 विधायक सि0राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, मा0 जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिलाधिकारी आशीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल सहित उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रनिधियों ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर उन्होंने गुब्बारों को हवा में छोड़ते हुए शांति का संदेश दिया।
इसके पश्चात् काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव-2024 के अवसर पर पी0सी0 बागला डिग्री कॉलेज में आयोजित भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 विधायिका सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 विधायक सि0राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, मा0 जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिलाधिकारी आशीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इसके तत्पश्चात् कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय हाथरस की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव-2024 के अवसर पर लखनऊ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके सजीव प्रसारण को मा0 जनप्रतिनिधिगणों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अधिकारियों/कर्मचारियों व उपस्थित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक/अध्यापिका एवं छात्र/छात्राओं ने देखा एवं मा0 मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन को सुना। तत्पश्चात् मंच पर उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों का बुके भेंट कर एवं पट्का पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों के स्वागत में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक विभाग द्वारा भेजी गई टीम ने गीत/लोकगीतों के माध्यम से काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना एवं शहीदों के बलिदान का वर्णन किया। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव-2024 के अवसर पर पी0सी0 बागला डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत मा0 जनप्रतिनिधिगणों एवं जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया तथा जनपद वासियों एवं उपस्थित सभी से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने का आवाहन किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन चतुर सिंह एवं मौनिका गौतम द्वारा किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को तिरंगे झण्डे वितरित किये गये।
कार्यक्रम के दौरान मा0 विधायिका सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 विधायक सि0राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, मा0 जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी, जिलाधिकारी आशीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी, शहीदों के परिजन, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक/छात्र/छात्राऐं आदि उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!