हाथरस। 9 अगस्त क्रांति दिवस अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के शुभारंभ के अवसर पर आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों के सम्मान की श्रृंखला में लोहट बाजार स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे वैध सुरेश चंद शर्मा के पुत्र वैध विष्णु नारायण का उनके आवास पर जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का छवि चित्र भेंट कर तिरंगा पट्टिका एवं माला पहनाकर स्वागत किया उसके उपरांत शहीद भगत सिंह पार्क पर पहुंच शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया तथा राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण किया इस अवसर पर कवि वासुदेव उपाध्याय ने देशभक्ति से ओतप्रोत काव्य पाठ किया इन सभी कार्यक्रमों में एस.सी. एस.टी. विभाग के प्रदेश महासचिव योगेश कुमार ओके,महिला शहर अध्यक्ष आमना बेगम, विनोद शर्मा शशि गुरु,देवेंद्र शर्मा, भूपेंद्र सिंह वर्मा, गिरिराज सिंह गहलोत, बीना गुप्ता एडवोकेट, कपिल नरूला,संतोष उपाध्याय, रामचंद्र, मोहन सिंह, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, चंद्रशेखर ,राजेश चौहान आदि मौजूद थे।