हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बजरंग दल ने बांग्लादेश का फूँका पुतला

हाथरस।बांग्लादेश में लगातार पूरे हिंदू मंदिरों पर हमले हिंदुओं को विस्थापित करने की घटनाक्रम एवं हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज तलाब चौराहे पर बजरंग दल द्वारा बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया बजरंग दल के विभाग सह सयोजक ने कहा की बांग्लादेश के स्थापना के समय पर कृष्ण मंदिर इस्कॉन द्वारा स्वामी प्रभुपाद के आव्हान पर 200000 लोगों को 6 महीने तक निशुल्क भोजन कराया गया और आज इस मंदिर को सबसे पहले तोड़ा गया आग लगाई गई इससे बड़ा दुर्भाग्य मानवता का और क्या होगा ? इस अवसर पर हर्षित गौड़ ,मनोज वार्ष्णेय , सचिन अग्रवाल ,सोनू भारती, दाऊ दयाल वर्मा ,योगेश शर्मा ,दुष्यंत पौरुष ,अमरदीप ,शिवम पाथरे ,अभिषेक गुप्ता , बिट्टू पंडित ,करण पंडित , विनीत पंडित , शिवम कुलश्रेष्ठ ,योगेंद्र चौधरी ,नवीन कुमार एवं समस्त हिन्दू समाज मौजूद रहा

error: Content is protected !!