बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे : प्रतिभा शुक्ला ,लिंग संवेदीकरण पर कार्यशाला का आयोजन

हाथरस। सेंट फ्रांसिस स्कूल हाथरस में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता में लिंग संवेदीकरण कार्यशाला ,मेधावी छात्राओं का सम्मान एवं आंगनबाड़ी संग संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
आज दिनांक 07 अगस्त को महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी की अध्यक्षता में एक लिंग संवेदीकरण कार्यशाला एवं जनपद में टॉप 10 में आने वाली हाई स्कूल 07 एवं इंटरमीडिएट 05 यूपी बोर्ड की मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह एवं कन्या जन्मोत्सव तथा जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद का कार्यक्रम सेंट फ्रांसिस स्कूल हाथरस में किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि हाथरस की सदर विधायक माननीय श्रीमती अंजुला माहौर रही ।
सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी द्वारा बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाए गए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विभाग की स्टाल का निरीक्षण किया गया एवं उसके पश्चात उनके द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 06 माह के 05 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में माननीय राज्य मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और कस्तूरबा कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने अनेक तरह के कार्यक्रम किया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम ने सभी को भावुक कर दिया ।कार्यक्रम में अतिथियों को जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारीद्वारा पौधे देखकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सदर विधायक द्वारा अपने भाषण में राज्य मंत्री का स्वागत कर वंदन किया गया और कार्यक्रम के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी की सराहना की गई और सभी लोगों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए विधायक जी ने कहा माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल फोन और उसका रिचार्ज प्लान देने का कार्य किया है जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्री अच्छे से कार्य कर सके।
माननीय राज्य मंत्री द्वारा अपने वक्तव्य में सर्वप्रथम सभी लोगों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रस्तुति करने वाले बच्चों को सराहन की गयी तथा सभी अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी माननीय राज्य मंत्री द्वारा बच्चों को साक्षर और शिक्षित बनने का आह्वान किया तथा छात्रों को हौसला बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने लक्ष्य पर टारगेट करना चाहिए आपका लक्ष्य आपकी आंखों में होना चाहिए और लक्ष्य को प्राप्त करें। बेटियों को आगे बढ़ने का आह्वान किया बेटा बेटी को भटकने से बचने को कहा तथा पहचान चाहे छोटा हो लेकिन अपनी होनी चाहिए। बच्चों को आगे बढ़ाने की शुभकामना दी।उन्होंने कहा कि मां ही बच्चों को सारा ज्ञान दे सकती है जो उसके लिए जरूरी है बच्चों की प्रथम गुरु मां होती है और आंगनबाड़ी बहने उनकी सहायता सहायक बनकर करें। मातृत्व वंदना योजना का अच्छे से निर्वहन करें। योजनाएं का संचालन अच्छे से करें। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि बच्चों के हिस्से का पोषाहार दाल दलिया उनको जरूर दें। राज्य मंत्री द्वारा अपने वक्तव्य में कन्या सुमंगला योजना बाल सेवा योजना आदि योजनाओं का भी अच्छे से लाभ पहुंचाने की बात की गई। कार्यक्रम के अंत में राज्य मंत्री द्वारा छोटे.छोटे बच्चों का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कन्या गुरुकुल सासनी की अधिष्ठात्री डॉक्टर पवित्रा शर्मा ने लिंग संवेदीकरण पर अपने विचार रखें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी , संरक्षण अधिकारी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार के कार्मिक उपस्थित रहे।
इसके पश्चात माननीय राज्य मंत्री द्वारा गेस्ट हाउस में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की गई एवं सरकार की योजनाओं को अच्छी तरीके से संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!