हाथरस। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के अवसर पर बागला जिला चिकित्सालय में एक विशाल रक्तदान शिविर का भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के द्वारा उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनजीत सिंह द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष को बुके भेंट कर स्वागत किया, भाजपा जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी ने अपने उद्बोधन में मीडिया से रूबरू होते हुए यह कहा कि रक्तदान महादान है जिसको हम सभी को 3 महीने के अंतराल में डॉक्टर की सलाह से अवश्य करना चाहिए इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है यह और रक्तदान हमको बीमारियों से भी बचाता है। अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ पर एवं भिन्न-भिन्न अवसरों पर हमको रक्तदान करने की सभी को प्रेरणा देनी भी चाहिए, और उन्होंने सभी रक्त दान करने वालों की उज्जवल उसकी कामना की, इस दौरान उपस्थित रहने वालों में सुनील अग्रवाल निस्वार्थ सेवा संस्थान ,पुनीत शर्मा, हरीश सैंगर, भूपेंद्र कौशिक, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।