एम० एल० डी० वी० पब्लिक इण्टर कॉलेज में हरि किशोर अरोरा के निधन पर हुई शोकसभा

हाथरस। एम० एल० डी० वी० पब्लिक इण्टर कॉलेज के शिक्षक – शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं एवम् शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की एक शोक सभा का आयोजन संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त की अध्याक्षता में किया गया
जिसमें विद्यालय के आई० टी० डिपार्टमैण्ट के हैड जीतू अरोरा के पिता एवम् विद्यालय की शिक्षिका निधि अरोरा के ससुर हरि किशोर अरोरा के आकस्मिक एवम असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया एवम् परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर-शान्ति एवम् शोक-संतृप्त परिवार को इस असीम कष्ट की घड़ी में सांत्वना प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
दो मिनट मौन के पश्चात विद्यालय का अवकाश घोषित कर दिया गया।

error: Content is protected !!