पेरिस में खेले जा रहे हैं ओलिंपिक गेम के फाइनल में डिसक्वालिफाइड की गई भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को मिले न्याय-चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

हाथरस । कुश्ती की हमारी स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट अपना शानदार खेल खेलते हुए कुश्ती के फाइनल मैच में पहुंच चुकी थी परंतु अचानक से खबर आई की उन्हें मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया है! उनका इस प्रकार से मैच अयोग्य घोषित होना उनके खिलाफ गहरी साजिश प्रतीत होती है विनेश फोगाट को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर हाथरस जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में सदर तहसील पर धरना विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से उपजिला अधिकारी महोदय को सौपा जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय विनेश फोगाट जी के खिलाफ हुए साजिश को लेकर विशेष जांच कराए और केंद्र सरकार को भी निर्देशित करें कि वह अपनी महिला खिलाड़ी के लिए लड़ाई लड़े आज पूरे देश की जनता सोचने के लिए विवश हो रही है कि हम लोग कीनिया देश से भी कमजोर साबित हो रहे हैं कीनिया देश ने अपने डिसक्वालिफाइड खिलाड़ी की लड़ाई लड़ी और वापस अपने खिलाड़ी को सिल्वर मेडल दिलवाया लेकिन देश की सरकार का यह रवैया कहीं ना कहीं संदेह प्रतीत कर रहा है जिससे हमारे रेसलर का मनोबल टूटा है और उन्होंने कुश्ती से भी संन्यास लेने की घोषणा की है यह देश के युवाओं के भविष्य के बारे में सरकार की कार्य प्रणाली चिंतनीय विषय है
जिला कांग्रेस कमेटी आपसे मांग करती है कि आप शीघ्र अति शीघ्र निर्णय ले अन्यथा हमारे खिलाड़ियों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा और कहीं ना कहीं उनका मनोबल कमजोर होगा इस अवसर पर एससी एसटी विभाग के प्रदेश महासचिव योगेश कुमार ओके, पूर्व जिला महामंत्री शशांक पचोरी एडवोकेट, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंडित अविनाश चंद पचौरी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव आदित्य शर्मा, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आमना बेगम के अलावा पंडित ऋषि कुमार कौशिक, मुन्नी देवी, पन्नालाल, भूपेंद्र कुमार शर्मा, रोशन लाल वर्मा, काजल चौधरी, ज्वाला प्रसाद, चौधरी उदल सिंह, संजय खान,कपिल नरूला, मोहम्मद तौसीफ, हरेंद्र बघेल, गिरिराज सिंह गहलोत, हरिशंकर वर्मा आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!