डिसिट्रक्ट बार एसोसिएशन चुनाव 23 को , एल्डर कमेटी ने चुनाव अधिकारी किए नियुक्त

हाथरस । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी की मीटिंग चुनाव के सिलसिले में आज वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एल्डर कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें एल्डर कमेटी के सदस्यों एवं प्रबुद्ध अधिवक्ता शामिल रहे।
एल्डर कमेटी की मीटिंग में कमेटी द्वारा विचार विमर्श कर आपसी सहमति से फैसला लिया गया कि सत्र 2024-25 के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी राकेश शर्मा एडवोकेट को नियुक्त किया गया तथा चुनाव अधिकारी को यह अधिकार दिया गया कि वह अपने विवेक से चुनाव हेतु समस्त टीम का चयन करें। मीटिंग में 23 अगस्त की तिथि एसोशियेसन के चुनाव हेतु सर्वसम्मति से नियत की गई। मीटिंग में एल्डर कमेटी द्वारा चुनाव अधिकारी को निर्देश दिया गया कि चुनाव संबंधी समस्त कार्यकलापों के बारे में एल्डर कमेटी को सूचित करते रहें और उनके निर्देश लेते रहें। मीटिंग में एल्डर कमेटी चेयरमैन लक्ष्मीनारायण शर्मा एडवोकेट, कृष्णकांत सिंघल एडवोकेट, अमर सिंह चंदेल एडवोकेट, सतीश चंद्र टालीवाल एडवोकेट, जनक सिंह एडवोकेट आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!