जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कारगिल शहीद सत्यवीर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

हाथरस । कारगिल विजय दिवस हर वर्ष 26 जुलाई को पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस कारगिल शहीद सत्यवीर सिह के गाँव नगला भूतिया, पोस्ट कजरौठी, तहसील-सादाबाद में मनाया गया यह सर्व विदित है कि कारगिल यु़द्ध में जनपद हाथरस के 3 जवान शहीद हुए थे (1) शहीद गजपाल सिंह, गाँव नगला चौधरी, सादाबाद (2) शहीद हसन अली खांन, नगला कल्हू, सादाबाद (3) शहीद सत्यवीर सिंह, गाँव नगला भूतिया, सादाबाद ने युद्ध करते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर रघुवीर सिंह ने कारगिल शहीद सत्यवीर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शहीद की माता श्रीमती बसन्ती देवी को शॉल व रू 2000/-का चैक भेंट कर सम्मानित किया और कारगिल युद्ध के समय की कई घटनाओं के सम्बन्ध विस्तार से बताया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन हाथरस के संरक्षक सूबेदार मेजर रामवीर सिंह, पूर्व सैनिक संगठन हाथरस के अध्यक्ष सूबेदार महीपाल सिंह, जगदीश कुमार क0का0, हवलदार वीरेन्द्र सिंह, हवलदार अशोक कुमार, शहीद के भाई धर्मवीर सिंह, कैप्टेन महाराज सिंह, सूबेदार भगवान ंिसंह, हवलदार विजय सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!