बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं उत्तर प्रदेश की सह प्रभारी भक्ति शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम प्रदेश मंत्री पवन हिंडोल रहे मौजूद
हाथरस। भारतीय जनता युवा मोर्चा की आगामी कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में 25-26 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला कार्यशाला भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं उत्तर प्रदेश की सह प्रभारी भक्ति शर्मा रहीं। विशिष्ट क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम प्रदेश मंत्री पवन हिंडोल रहे। भक्ति शर्मा ने कहा की युवा मोर्चा देश भर में 25 तारीख को मशाल जुलूस, एवं 26 को शहीद पार्क में शहीदों को नमन करेगा। प्रवासी प्रदेश मंत्री पवन हिंडोल ने कहा की यह कार्यक्रम संवेदना से जुड़ा सर्व, समाज की सहभागिता से होगा। क्षत्रिय अध्यक्ष मनीष गौतम, कार्यक्रम रूप रेखा,वह जिम्मेदारी का परीक्षण,किया
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री ने कहा कि 25-26 जुलाई, तक कारगिल की 25 वी वर्षगांठ पर शहर के शहीद पार्क, पर विजय दीप ज्योति जलायेगा जो कि 25 घण्टे जलेगी जिसकी व्यवस्था के लिए अलग अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी,पर लगाया जाएगा बैठक में जिला महामंत्री रजत चौधरी, जिला महामंत्री सोमेश् यादव लोकेश प्रधान नवनीत गौतम अरुण उपाध्यक्ष अंकुश गॉड, अरविंद दिवाकर, कृष्णा पहलवान, रोहन पाठक, राज सिसोदिया, राहुल सेंगर, जितेंद्र तोमर, डीपी पंडित आदित्य भारद्वाज, जीतू वर्मा, गोपाल वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।