हाथरस। संकुल स्तरीय छात्र संसद प्रशिक्षण वर्ग 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को सेठ मक्खनलाल माहेश्वरी सरस्वती विद्या मन्दिर मुरसान में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में हाथरस संकुल के चार सरस्वती विद्या मन्दिरों से लगभग 46 छात्रों (भैया बहिनों) ने भाग लिया। इस वर्ग में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रताप सिंह चौहान संकुल प्रमुख श्री लोकेन्द्र नाथ शर्मा, सिकन्दराव विद्या मन्दिर से आचार्य श्री दानसहाय आगरा मार्ग हाथरस विद्या मन्दिर से आचार्य श्री विवेक वशिष्ठ, मुरसान विद्या मन्दिर से आचार्य नीरज जी एवं लेबर कालोनी विद्या मन्दिर से आचार्या-बहिन गीता सिंह ने भैया-बहिना. को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संघचालक श्री बद्रीप्रसाद पाठक जी ने की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य ललतेश शर्मा, श्याम बाबूशर्मा विवेक गहलौत, ओमवीर सिंह, शरद शर्मा, सर्वेश दुणे, एवं ज्योति रानी ने प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया प्रशिक्षण वर्ग में भैय्या ऋषभ शर्मा को प्रधानमंत्री, भैय्या अर्नव को सेनापति, बहिन तनिष्का को वन्दना प्रमुख एवं भैय्या आयुष शर्मा को मुख्य न्यायाधीश चुना गया।