हाथरस । विकास भवन परिसर में निर्माणाधीन पर्यटन सूचना केन्द्र का आज जिलाधिकारी आशीष कुमार ने निरीक्षण कर निमार्ण कार्य को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी आशीष कुमार ने विकास भवन परिसर में संचालित प्रेरणा कैंटीन का निरीक्षण किया और प्रेरणा कैंटीन संचालिका से वार्ता कर प्रतिदिन होने वाली आमदनी के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी ने संचालिका से तैयार किये जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर कैंटीन का सफलता से संचालित किये जाने के साथ ही स्वच्छता का विशेष तौर से घ्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि उपस्थित रहे।