हाथरस । स्मृति गौतम जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने जनपद हाथरस के समस्त दिव्यांग पेंशनधारकों को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रू0-1000/- मासिक की दर से दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजनांतर्गत त्रैमासिक रू0 3000 की दर से चार किश्तों में उनके द्वारा प्रदत्त खुले खातों में दिव्यांग पेंशन प्राप्त कराई जाती है। ऐसे दिव्यांग पेंशनधारक अपने बैंक खाते की एन0पी0सी0आई (राष्ट्रीय पेमेन्ट कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया) बैंक में जाकर अवश्य करा लें। निदेशालय/शासन स्तर प्राप्त निर्देशों के क्रम में आगामी दिव्यांग पेंशन की द्वितीय किश्त की धनराशि उन्ही दिव्यांगजनों के खातों में अंतरित की जायेगी जिनके खातों में एन0पी0सी0आई (आधार बेस पेमेन्ट) हो चुकी है।