हाथरस । लॉयंस क्लब आस्था अध्यक्ष दिनेश सेकसरिया की अध्यक्षता में आगरा रोड स्थित होटल रिच रॉयल में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से अनुराग गर्ग को अध्यक्ष निवार्चित घोषित किये जाने और सभी ने उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। सचिव पद पर लोकेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष सौरव अग्रवाल को चुना गया है। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओनरी कमेटी चेयरपर्सन एंव उद्यमी श्याम बिहारी अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करके किया। अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने कहा कि जिस तरह दिनेश सेकसारिया के नेतृत्व में क्लब ने समाजसेवा के क्षेत्र में उचाईयो को छुआ है, वह भी गरीबो की सेवा करने के साथ साथ समाजसेवा के क्षेत्र में समाज के हित में कार्य करेंगे। निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश सेकसरिया ने क्लब में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सदस्य पूर्व अध्यक्ष भोलाशंकर अग्रवाल एडवोकेट, सौरव अग्रवाल, अनुराग गर्ग, नवल किशोर वाष्र्णेय लल्ला सर्राफ, नगेन्द्र पाठक, अशोक अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, नितिन गर्ग, जीसी छाबड़ा, दीपक अग्रवाल, सुधीर जैन, राकेश अग्रवाल, बीपी शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता आदि को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
लायंस क्लब आस्था से जुड़े नये सदस्य राजेश अग्रवाल सर्राफ, संजीव मित्तल, हिमांशू गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, राहुल वर्मा, संजय अग्रवाल, सुनील हुंडी, योगेश तेल वालों का अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने कहा कि शीघ्र ही अधिष्ठपन समारोह आयोजित किया जायेगा। जिससे सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलायी जा सके।
बैठक में अशोक अग्रवाल गोरई वाले, नगेंद्र पाठक, राहुल वर्मन, राकेश अग्रवाल रंग वाले, प्रवीन गर्ग, नितिन गर्ग, भगवत स्वरुप गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, जीसी छाबड़ा, अमित अग्रवाल रंग वाले, उमाशंकर जैन, नंद किशोर अग्रवाल, जीतेन्द्र माथुर, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद थे। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ। संचालन सचिव लोकेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने सयुंक्त रूप से किया।