शिवालयों व कावड़ यात्रियों के मार्गो का डीएम ने एसपी संग भ्रमण कर यथा स्थिति का लिया जायजा

हाथरस । श्रावण मास के दृष्टिगत कावड़ यात्रियों के आवागमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ सादाबाद, कुरसंडा, छावा, नगला हीरा, मई, मिढावली तथा खंदौली मार्ग का भ्रमण कर यथा स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने विकास खंड सादाबाद के ग्राम पंचायत मिढावली में स्थित वनखंडी महादेव मंदिर पर पहुँचकर कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पूजा अर्चना के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। मौके पर उपस्थित मंदिर के पुजारी द्वारा मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों ने प्राथमिक विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय मार्ग क्षतिग्रस्त होने के संबंध में जानकारी दी। जिसपर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान को मार्ग की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रियों हेतु स्थापित किये गये कैम्पों में समुचित व्यस्थाओं को सुनश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे कि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी सादाबाद, क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला पंचायतराज अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!