हाथरस। कावंड़ यात्रा में जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह अपने निर्धारित स्थल पर ससमय उपस्थित रहना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
तैनात अधिकारी/कर्मचारी सुनिश्चित करें कि कावड़ यात्री शिविर में ही विश्राम करें।
तैनात अधिकारी/कर्मचारी कावड़ मार्गाे में संचालित ढाबों, रेस्टोरेंट, जलपान की दुकानों में रेट लिस्ट लगवाना सुनिश्चित करें।
संचालित ढाबों, रेस्टोरेंट, जलपान की दुकानों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कावड़ मार्गाे में शराब, मांस की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित।
निर्धारित कांवड़ मार्गों पर खुले में रखे ट्रांसफार्मरों की बेरीकेटिंग करना सुनिश्चित करें।
कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम 24×7 संचालित है। कंट्रोल रूम के नम्बर 05722 227041 तथा 05722 227042 है।
जनपद में 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बंध में अधिकारियों को कावड़ यात्रा कार्य को पूर्ण सजगता व गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिए। कांवड़ियों की सुगमता के लिए कावड़ मार्ग पर जगह-जगह सुविधाओं के उपयोग हेतु संकेतक लगवाने एवं कांवड़ मार्गों में लेन निर्धारित हेतु मार्किंग करने के साथ-साथ शिविरों की स्थापना इस प्रकार से की जाये, जिधर से कांवड़िये चल रहे हों। जिससे कि उन्हें सड़क पार न करनी पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ मार्ग पर मदिरा व माँस की दुकानें बंद रहेगी। ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायतराज अधिकारी व शहरी क्षेत्र में संबंधित नगर निकाय को साफ सफाई व विद्युत की व्यवस्था कराने तथा कांवड़ मार्ग में जहां आवश्यकता हो वहां उसको प्राथमिकता पर ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित किए गए हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को कांवड़ मार्ग पर या अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए जनपद की सीमा में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। श्रद्धालुओं का सम्मान और उन्हें सुविधा देना हमारी मुख्य प्राथमिकता है। जिस पर शासन गंभीर है शासन की संवेदनशीलता को समझ कर अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हो जिन स्थानों पर सड़क टूटी-फूटी हैं उन्हें तत्काल ठीक कराए जाने हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।
उन्होने मन्दिरों/शिवालयों पर लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि कांवड़ मार्ग से संबंधित समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाये जिससे कोई भी घटना घटित न होने पाये। कन्ट्रोल रूम बनाया जाये जिससे कोई भी समस्या उत्पन्न हो तो उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने मार्ग पर लगाये जाने कांवड़ कैम्पों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप निदेशक कृषि अधिकारी, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–