हाथरस। सात राज्यों के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की बंपर जीत की खुशी में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सर्राफा बाजार में जीत का जश्न मनाया जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने उपस्थित कांग्रेसियों एवं दुकानदार भाइयों निकलने वाले राहगीरों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि आज पंडित नेहरू और गांधी जी की विचारधारा की जीत हुई है राहुल गांधी के मोहब्बत के कारवां को जनता ने विशेष रूप से बद्रीनाथ की जनता ने आगे बढ़ने का काम किया है और यह संदेश दिया है कि जो लोग धर्म की आड़ में नफरत फैलाने का काम करते हैं उन्हें जनता स्वीकार नहीं करेगी आगे जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज देश की जनता राहुल गांधी की विचारधारा को पसंद कर रही है क्योंकि राहुल गांधी देश को एक सूत्र में बांधकर देश को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं और जनता इसको अब समझ रही है और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा तो वहीं उपस्थित कांग्रेसियों ने भी जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य को मिठाई खिलाकर जीत की बधाइयों का आदान प्रदान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी हरिशंकर वर्मा ने की तो वही संचालन स्टार प्रचारक
सत्य प्रकाश राजा रंगीला ने किया
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एडवोकेट, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंडित अविनाश चंद पचौरी, कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अनुज कुमार संत, महिला शहर अध्यक्ष आमना बेगम, राधा किशन शर्मा, सोशल मीडिया के लोकसभा कोऑर्डिनेटर कपिल नरूला, विनोद कुमार रंगीला, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद तौसीफ, संतोष उपाध्याय, विष्णु कुमार, संजय कप्तान आदि मौजूद थे।