मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मंजीत सिंह एवं वरिष्ठ सहायक मधु भाटिया के विरूद्ध थाना सतर्कता अधिष्ठान आगरा में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत

हाथरस । हाथरस में सीमएओ कार्यालय की एक महिला बाबू को 45 हजार रुपये घूस लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वहीं हमारा हाथरस से हुई बातचीत में सीएमओ ने इस पूरे घटना क्रम पर अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनका इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मधु भाटिया को पैंतालिस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान आगरा की टीम द्वारा आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता किला मढैया मुरसान निवासी ननकेश कुमार विमल पुत्र रमेश सिंह सीएचसी मुरसान में नेत्र परीक्षण अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, उनसे उसके रूके हुए वेतन व एरियर का भुगतान कराने के एवज में मधु भाटिया द्वारा 45 हजार रूपये की मांग की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मंजीत सिंह 40 हजार रूपये लेंगे तथा पांच हजार रूपये स्वयं के लिए हैं। शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान आगरा के पुलिस अधीक्षक से की गई लिखित शिकायत की जाँच में उपरोक्त तथ्य सही पाये गये। तत्पश्चात आज शिकायतकर्ता ननकेश कुमार विमल को वरिष्ठ सहायक मधु भाटिया ने तय किए गए रिश्वत के 45 हजार रूपये लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पास पहुँचने को कहा। शिकायतकर्ता ननकेश कुमार विमल से वरिष्ठ सहायक मधु भाटिया को विजिलेंस टीम द्वारा 45 हजार रूपये रिश्वत (उत्कोच) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मंजीत सिंह एवं वरिष्ठ सहायक मधु भाटिया के विरूद्ध थाना सतर्कता अधिष्ठान आगरा में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!