हाथरस। विगत दिनों हाथरस की सिकंद्राराऊ तहसील में एक सत्संग में भगदड़ के कारण जो हृदय विदारक घटना हुई जिसने संपूर्ण मानव समाज को झकझोर कर कर रख दिया उस विसम परिस्थिति में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए विश्व हिंदू परिषद व बंजरग दल के कार्यकर्ताओं ने तुरंत राहत पहुंचाने में शासन प्रशासन के साथ मिलकर जुट गए| विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री प्रवीन खण्डेलवाल को जैसे ही इस घटनाक्रम की जानकारी मिली वो तुरंत बजरंग दल विभाग सह संयोजक हर्षित गौड़ व बंजरग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बागला जिला चिकित्सालय पहुंच गये मोर्चा संभालते हुए घायलों को तुरंत उपचार के लिए शासन प्रशासन के साथ मिलकर व्यवस्थाएं की एवं मृतक शरीरों को अपने हाथों से उठाकर के पोस्टमार्टम घर तक ले गये व घायलों को तुरंत उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करी स्वयं अपने हाथों से घायलों की सेवा की उनके परिजनों को धैर्य बंधाते हुए चाय भोजन आदि व्यवस्था घटना वाले दिन से लेकर दूसरे दिन तक यथा समय आवश्यकतानुसार की | उधर सिकंद्राराऊ में विहिप जिला सह मंत्री भानु प्रताप सक्सेना के नेतृत्व सभी विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सिकंद्राराऊ स्वास्थ केन्द्र पहुंच कर सेवा भाव से सभी घायलों को हाथरस अस्पताल पहुंचाया व परिजनों के भोजन आदि उपलब्ध करवाने में सहयोग दिया | इस अवसर पर मुकेश सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद छोटू राना जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल
शुभम शर्मा जिला सह सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल
अमरदीप जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल कृष्णा भारती नगर संयोजक बजरंग दल कुलदीप सिंह गौरव सिंह अमित शर्मा संदीप माहौर अली प्रजापति कोमल प्रजापति लक्ष्मी नारायण भारती अंकित सिंह भूपेंद्र गौर अंकित गौड़ राहुल गौड़ देवेश ठाकुर सुमित पचौरी मोन वशिष्ठ अरुण ठाकुर आकाश भारती दुष्यंत विशाल आदि कार्यकर्ताओं के सराहनीय सहयोग रहा|