हाथरस। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सत्संग भगदड़ में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों और उनके परिवार के साथ खड़ी है।
उन्होंने सभी घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।