हाथरस । जिला वृक्षा रोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी आशीष कुमार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने प्रस्तावित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में प्रभागीय वनाधिकारी से जानकारी प्राप्त की। जिसपर पर प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा जनपद हाथरस को आवंटित कुल 2374760 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें वन विभाग को 690000 तथा अन्य विभागों को 1684760 का लक्ष्य दिया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों निर्देशित किया कि जिनके द्वारा गढ्ढा खुदान की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है वह गढ्ढा खुदान कराते हुए तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु प्रारम्भ हो गई है, सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराने के साथ-साथ उनके संरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 5 जुलाई 2024 को प्रत्येक विद्यालय में 5-5 वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्र्रत्येक नोडल अधिकारी विगत वर्ष कराये गये कम से कम 05-05 वृक्षारोपण स्थलों को गोद लेकर उसकी उचित देखभाल करने के साथ ही प्रगति रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
प्रभागीय वनाधिकारी डा0 चन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष 2024-25 में जनपद में शासन स्तर से 2374760 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो 22 विभागों के माध्यम से पूर्ण कराया जायेगा। जिसके क्रम में वन विभाग को 690000, पार्यावरण विभाग को 100000, ग्राम विकास विभाग को 912000, पंचायती राज विभाग को 93000, कृषि विभाग को 175000, उद्यान विभाग को 113000, राजस्व विभाग (समस्त तहसील) को 77000, नगर विकास विभाग को 22000, रेलवे विभाग को 11000, माध्यमिक शिक्षा/उच्च शिक्षा/प्रावधिक शिक्षा विभाग को 45250, लोक निर्माण विभाग को 15000, जल शक्ति/सिंचाई विभाग को 16000, स्वास्थ्य विभाग को 10000, उद्योग विभाग को 11000, पशुपालन विभाग को 6000, आवास विकास विभाग 1000, गृह विभाग 14540, रक्षा विभाग 700, सहकारिता विभाग को 4060, विद्युत विभाग को 4760, औद्योगिक विकास विभाग 7000, बेसिक शिक्षा विभाग को 39550, श्रम विभाग को 3900 तथा परिवहन विभाग को 3700 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, परियोजना निदेशक, तहसीलदार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक अभियंता हाइडिल तथा अन्य प्रभारी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।