श्रेयस महिला स्वयं सहायता समूह ने की दवाएं दान

हाथरस । आर्यावर्त बैंक परिवार की मातृशक्ति द्वारा संचालित श्रेयस महिला स्वयं सहायता समूह गत 18 वर्षों से गरीब , असहाय और बेसहारा लोगों के लिए सहायता पहुंचाने का काम कर रहा है ,आज परोपकारी कार्यो की श्रृंखला में जिला क्षय रोग केंद्र हाथरस पर जाकर मरीजों के लिए अति आवश्यक दवाएं दान की ।
इस कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधुर ने आकर इस समूह की सभी पदाधिकारी से यह दवाई प्राप्त कर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर प्रवीण भारती को सोपा और समूह के द्वारा किए गये इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
इस अवसर पर जिला क्षय केंद्र में कार्यरत अशफाक अहमद , विशाल पाठक,मनोज , नीरज सक्सेना और दीपमाला सेंगर उपस्थित रहे । श्रेयस महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से अध्यक्ष-संध्या जैन, सचिव -प्रीति बड़मेरा ,कोषाध्यक्ष -सीमा अग्रवाल व सदस्य शची सिंह ,शशि अग्रवाल,अलका जैन ,रश्मि वार्ष्णेय,प्रतिभा अग्रवाल,अनीता अग्रवाल,मुन्नी रानी ने भाग लिया और आर्यावर्त बैंक के संजीव कुमार विश्नावत एवं सेवानिवृत्ति प्रबंधक हरीश कुमार जैन और राम प्रकाश अग्रवाल ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया

error: Content is protected !!