किसी भी पटल पर पत्रावलियों को न रखें लम्बित : आयुक्त

हाथरस । जनपद के विकास एवं जनहित में राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। किसी भी पटल पर अनावश्यक पत्रावलियों को लम्बित न रखा जाए।
मा0 आयुक्त महोदया अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्रीमती चैत्रा वी0 ने जिलाधिकारी अर्चना वर्मा व अपर आयुक्त कंचन सरन के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर, राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मा0 आयुक्त महोदया अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्रीमती चैत्रा वी0 ने विभागीय अधिकारियों को उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी पुलिस व संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रवर्तन की कार्यवाही कर वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य देय, विविध देयों की वसूली, कर करेत्तर तथा राजस्व वसूली की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।

सर्वप्रथम कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी, जिसमें मण्डलायुक्त महोदया ने वाणिज्य कर विभाग, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत देय, नगर निकाय विभाग, मुख्य देय, विविध देय, वन विभाग, खनन विभाग, सिंचाई विभाग एवं मण्डी विभाग में वसूली की मासिक प्रगति का जायजा लिया गया। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति खराब होने पर आयुक्त महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व संहिता के अन्तर्गत अधिक से अधिक लम्बित वादों का निस्तारण पूर्ण किया जाये। किसी भी मुकदमे को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए मानक के अनुसार मुकदमे का निस्तारण किया जाए। मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। अगले माह तक स्थिति सुधार ली जाए अन्यथा लापरवाह अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जाएगी। मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वसूली से सम्बन्धित मासिक लक्ष्यों को सभी विभाग शत-प्रतिशत पूर्ण करें, जिससे वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति समय से पूर्ण हो सके। कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली में जिस विभाग द्वारा लापरवाही बरती जाएगी उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
समीक्षा बैठक के दौरान विभागों द्वारा की गई वसूली के संबंध में विभागीय अधिकारियों ने क्रमशः जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष माह मई, 2024 तक की अवधि में लक्ष्य के सापेक्ष की गयी वसूली का वाणिज्य देय में 61.01 प्रतिशत, स्टाम्प देय में 80.45 प्रतिशत, आबकारी देय में 83.87 प्रतिशत, विद्युत देय में 63.64 प्रतिशत, परिवहन में 81.60 प्रतिशत, नगर विकास में 102.34 प्रतिशत, वन विभाग मंे 837.09 प्रतिशत, अलौह खनन में 33.44 प्रतिशत, भू-राजस्व में 765.56 प्रतिशत, लोक निर्माण विभाग में 1.04 प्रतिशत, विधिक वाट एवं माप में 62.90 प्रतिशत की राजस्व वसूली के बारे में विभागवार जानकारी दी।
बैठक के दौरान अपर आयुक्त महोदया कंचन सरन, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण, प्रभागीय वनाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, ई0डी0एम0, मण्डलीय/जनपदीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!