हाथरस । प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, हाथरस, राजकीय आई०टी०आई० तथा माँ राजो देवी प्रा० आई०टी०आई द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला आज दिनांक-24.06.2024 को मॉ राजो देवी प्रा० आईटीआई परिसर, रति का नगला, में प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित किया गया।
उक्त रोजगार मेले में जिनेवा क्रॉप साइंस प्रा०लि० अलीगढ़, होली हर्ब्स प्रा०लि० अलीगढ़, डिक्शन टेक्नोलॉजी नोएडा, के०जी०बी०एस० प्रा०लि० मथुरा इत्यादि द्वारा कुल 07 कम्पनियों के प्रतिनिधियों/एच०आर० द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 232 बेरोजगार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 128 अभ्यर्थियों का चयन/जॉब ऑफर किया गया साथ ही कुछ कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों को ऑफर लैटर भी प्रदान कर दिये गये।
————————————————————–