हाथरस । मा0 आयुक्त महोदया अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्रीमती चैत्रा वी0 के कलेक्ट्रेट आगमन पर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बुके भेंटकर स्वागत किया तत्पश्चात् मा0 आयुक्त महोदया नेे गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली।
इसके पश्चात् मा0 आयुक्त महोदया अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्रीमती चैत्रा वी0 ने जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सी0एम0 डैशबोर्ड के अंर्तगत विकास कार्यों एवं 1 करोड़ से अधिक लागत की पूर्ण/अपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए अवशेष निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मा0 आयुक्त महोदया अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्रीमती चैत्रा वी0 ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के अंतर्गत सरकारी भवनों में सोलर सिस्टम के माध्यम से विद्युत आपूर्ति हेतु गाइड लाईन के अनुरूप स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना का पम्फ्लेट्स के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए, जिससे कि पात्र एवं जरूरतमंद लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। छात्रवृत्ति योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि संबंधित समस्त विभागों को प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष डाटा का सत्यापन शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। जाँच के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बागवानी को बढ़ावा दिये जाने हेतु उद्यान विभाग को जनपद में किसानों से सम्पर्क कर विभागीय योजनाओं के संबंध में जागरूक करने के साथ ही प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को स्टोर रूम में सामग्री की उपलब्धता की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुरूप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को बकायेदारों की सूची तैयार करने एवं विद्युत बिल बकाये हेतु जारी की गई आर0सी0 की वसूली करने हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बनाये गये आवासों में मूलभूत सुविधाओं यथा विद्युत कनैक्शन, हर घर नल के तहत जलापूर्ति आदि सुविधाओं को मुहैया कराने के निर्देश दिए। प्रभागीय वनाधिकारी को वित्तीय वर्ष में रोपित किये जाने वाले पौधों की सुरक्षा के दृष्टिगत सरकारी भवनों के परिसरों, अमृत सरावरों व तारबंदीयुक्त तालाबों में अधिक से अधिक संख्या में पौध रोपित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में प्राप्त आवेदनों का सत्यापन शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त महोदया ने विकास कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं को समय से पूरा करने से लागत कम आती है और योजनाओं, परियोजनाओं का लाभ जनता को समय से प्राप्त होता है। उन्होंने विकास एवं निर्माण परियोजनाओं को लम्बित रखकर बार-बार एस्टीमेट बनाने वाले अधिकारियों को सचेत किया कि इस अपवव्य को यदि उनके वेतन से वसूला जाय, तो उन्हें कैसा लगेगा। उन्होंने निर्माण और विकास कार्यों समेत संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का भौतिक एवं स्थलीय सत्यापन कर समय से निरीक्षण आख्या भेजने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त महोदया ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करें। सी0एम0 डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों यथा अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, तथा समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी विभाग रैंकिंग में पीछे ना रहे अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन सुचितापूर्णढंग से करते हुए शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनमानस तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त महोदया ने कार्यदायी संस्थाओं को जनपद में कराये जा रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सी0एम0 डैशबोर्ड के अंतर्गत रू0 एक करोड़ से अधिक लागत की अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को अवशेष कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी, संयुक्त विकास आयुक्त अलीगढ़, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी तथा मण्डलीय/जनपदीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–